Omkar Group of CollegesServe Humanity With Dignity

मालवा महाविद्यालय में स्वच्छता पखवडा के तहत किया विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

04 Oct, 2024

जयसिंहपुरा स्थित मालवा कॉलेज आफ एजुकेशन में स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान का आयोजन किया गया जिसमें मध्य प्रदेश शासन के निर्देशअनुसार स्वच्छता पर विभिन्न गतिविधियां नुक्कड़ नाटक, निबंध , चित्रकला आदि गतिविधियां आयोजित की गई,शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीनागंज के प्रांगण में बीएमओ डॉक्टर शरद यादव की उपस्थिति में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा  नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया और गोद ग्राम बिजनीपुरा में साफ सफाई के लिए जागरूकता रैली निकाली गई,जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, महाविद्यालय के सहायक निदेशक श्री नितिन गौरकर जी ने कहा कि छात्र छात्राओं का स्वच्छता ही प्राथमिक लक्ष्य होना चाहिए | महाविद्यालय की प्रशासनिक विभाग प्रमुख कु.सपना गौतम और गोद ग्राम प्रभारी दीपक भार्गव ने छात्राओं को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया,कार्यक्रम के सफल आयोजन पर संस्था के चेयरमैन प्रदीप सेन,संचालक डॉ मधु कृष्णानी और आनंद मंगल ने स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया 

Back | Top