मालवा महाविद्यालय मे किया गया 78 वा स्वतंत्रता दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन
15 Aug, 2024
बीनागंज स्थित मालवा कॉलेज मे 15 अगस्त के उपलक्ष्य पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन माँ भारती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जुलित कर किया गया,जिसमें मुख्य अथिति शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी के गौतम ने अपने उद्बोधन में नशा मुक्त भारत पर अपने विचार प्रकट किए एवम प्राध्यापक डॉ आर पी मीना ने अपने उदबोधन में कहा समस्त देशवासियो के लिये यह पर्व गौरान्वित करने का विषय है आज का यह कार्यक्रम संस्था के चेयरमैन प्रदीप सेन, संचालक डॉ मधु कृष्णानी के सानिध्य मे सपन्न हुआ | संस्था के चेयरमैन प्रदीप सेन ने कहा - विकसित भारत संकल्प के लिए भाषा, धर्म से ऊपर उठकर देश के समृद्धि के बारे मे प्रयास करने की आवश्यकता हैँ |डॉ. मधु कृष्णनी ने कहा - हमें जो यह आजादी मिली हैँ यह हम सब देशवासियो के लिए अमूल्य पल हैँ जिसे हमें सजोकर रख़ना हैँ | संस्था सहायक संचालक श्री नितिन गोरकर ने है प्रीत जहाँ की रीत सदा गीत के माध्यम से सुन्दर प्रस्तुति दी | महाविद्यालय की प्रशासनिक विभाग प्रभारी सपना गौतम ने विकसित भारत पर अपने विचार प्रकट किये |पी.जी.डी.सी.ए के छात्र सिद्धांत, रतिक एवं पूजा मीना नृत्य के माध्यम से शानदार प्रस्तुति दी | कार्यक्रम मे महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति दी | मंच का संचालन प्रज्ञा नौटियाल और कुलदीप भार्गव ने किया | कार्यक्रम के अंत मे दीपक भार्गव ने मुख्य अथिति, चेयरमैन, संचालक और सहायक संचालक एवं समस्त छात्र/छात्राओं का आभार व्यक्त किया |